16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया से वंदे भारत व पटना से पूर्णिया कोर्ट शुरू हो रात्रिकालीन ट्रेन

रेल सेवाओं को ले सौंपा ज्ञापन

रेल मंत्री से मिल पप्पू यादव ने सीमांचल- कोसी क्षेत्र की रेल सेवाओं को ले सौंपा ज्ञापन पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने बुधवार को दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर सीमांचल और कोसी क्षेत्र की रेल सेवाओं को लेकर विस्तृत ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में उन्होंने तीन प्रमुख मांगें रखीं –पूर्णिया से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत, जल्द से जल्द वाशिंग पिट का निर्माण और पटना से पूर्णिया कोर्ट (वाया सहरसा-मधेपुरा) के लिए रात 11 बजे एक रात्रिकालीन ट्रेन का संचालन. सांसद ने स्पष्ट कहा कि यह केवल एक परिवहन सुविधा का मुद्दा नहीं, बल्कि सीमांचल के लाखों लोगों के जीवन, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है. ज्ञापन में सांसद ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत पटना से सहरसा-मधेपुरा-पूर्णिया कोर्ट मार्ग पर शाम 4 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे तक कोई भी ट्रेन संचालित नहीं होती है. इस वजह से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. सांसद पप्पू यादव ने रेल मंत्री को बताया कि इस रूट पर प्रतिदिन हजारों लोग यात्रा करते हैं. ऐसे में रात के समय ट्रेन न होने से लोगों को वैकल्पिक और महंगे साधनों का सहारा लेना पड़ता है, जो आर्थिक रूप से बोझिल है और कई बार असुरक्षित भी. उन्होंने सहरसा से पटना के लिए रात्रिकालीन जनहित एक्सप्रेस उपलब्ध है, लेकिन पटना से सहरसा/मधेपुरा की वापसी के लिए कोई ट्रेन नहीं चलती. सुझाव के तौर पर उन्हें इसी ट्रेन को वापस रात्रि में पटना से रात्रि में चलाने की बात कहीं. सांसद ने मांग रखी कि पटना से पूर्णिया कोर्ट (वाया सहरसा-मधेपुरा) के लिए रात 11 बजे एक रात्रिकालीन ट्रेन चलाई जाए. इस ट्रेन के शुरू होने से सीमांचल और कोसी क्षेत्र के यात्रियों को सुरक्षित, सुलभ और आरामदायक यात्रा का विकल्प मिलेगा.पप्पू यादव ने पूर्णिया से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत का भी आग्रह किया, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और यात्रा अनुभव में बड़ा सुधार होगा. इसके अलावा, उन्होंने जल्द से जल्द वाशिंग पिट के निर्माण की मांग रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel