डगरूआ. आगामी आठ सितंबर को बायसी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर एनडीए घटक दलों के विधानसभा स्तर एवं प्रखंड स्तरीय सभी अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई.इस बैठक में एनडीए के सभी दलों के जिलाध्यक्ष उपस्थित हुए.कार्यक्रम में घटक दलों ने एकत्रित होकर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर चर्चा की.इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह एवं भाजपा नेता विनोद कुमार यादव ने बताया कि कार्यक्रम में एनडीए के सभी घटक दलों के नेता एकजुट होकर इस बैठक में उपस्थित हुए.वहीं कार्यक्रम में एनडीए से जुड़े तमाम दलों के जिलाध्यक्ष ने भी आगामी आठ सितंबर को पूर्व भाजपा नेता बैद्यनाथ यादव ईंट भट्ठा के समीप होनेवाले बायसी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा की. एनडीए के घटक दलों में बीजेपी के साथ जदयू, हम,लोजपा एवं राष्ट्रीय लोक समता दल के तमाम कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई.इसके लिए सभी प्रखंड अध्यक्षों को समुचित व्यवस्था करने की जिम्मेवारी दी गई.वहीं 15 सितंबर को पूर्णिया में आयोजित हो रहे प्रधानमंत्री की आमसभा को लेकर भी एनडीए के दलों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया.बैठक में उपस्थित एनडीए के नेताओं ने एकजुट होकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संकल्प भी दुहराया. बैठक में हम के जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव,जदयू के जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल, लोजपा जिला अध्यक्ष सौरभ झा,राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमेश कुशवाहा, वरिष्ठ समाजसेवी दीप नारायण यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज दर्वे,नरेश निराला,भाजपा जिला मंत्री संजय पोद्दार, जदयू नेता सईद रजा,डॉ शाहनवाज रिजवी,दरोगा सिंह,दिनेश यादव, निरंजन कुमार साह मंटू,अजय महलदार,बायसी मंडल अध्यक्ष सूर्यानंद सिंह,नीरज यादव,प्रभु विश्वास ,राजेश मेहता,रमेश यादव,दिनेश यादव,सदानंद मंडल,दरोगा सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

