11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई व हैदराबाद के लिए हो सीधी हवाई सेवा : पप्पू

नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से औपचारिक मुलाकात कर पूर्णिया हवाई अड्डे से प्रमुख महानगरों के लिए वाणिज्यिक उड़ानों की शुरुआत को लेकर विस्तार से चर्चा की.

सांसद पप्पू यादव ने की केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात

उड़ान योजना के अंतर्गत इन रूट्स को मिले प्राथमिकता : पप्पू

पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दिल्ली में भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से औपचारिक मुलाकात कर पूर्णिया हवाई अड्डे से प्रमुख महानगरों के लिए वाणिज्यिक उड़ानों की शुरुआत को लेकर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने इस अवसर पर मंत्री को एक लिखित ज्ञापन भी सौंपा. इसमें पूर्णिया से दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद के लिए सीधी उड़ानों की आवश्यकता को रेखांकित किया गया.

सांसद ने इस बैठक में विशेष रूप से आग्रह किया कि इन रूट्स को उड़ान योजना (उड़े देश का आम नागरिक) के अंतर्गत शामिल किया जाये और एयरलाइंस कंपनियों जैसे इंडिगो, स्पाइसजेट आदि को इन मार्गों पर परिचालन के लिए प्रोत्साहित किया जाये. उन्होंने कहा कि पूर्णिया हवाई अड्डा बुनियादी संरचना की दृष्टि से अब उड़ानों के संचालन के लिए तैयार है और सरकार यदि इच्छाशक्ति दिखाये तो आगामी महीनों में यहां से नियमित उड़ानें शुरू करायी जा सकती है.

पप्पू यादव ने बताया कि पूर्णिया बिहार का एक प्रमुख शहर है, जो न केवल सीमांचल क्षेत्र का सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक केंद्र है, बल्कि व्यापारिक दृष्टि से भी इसका महत्व लगातार बढ़ रहा है. इसके बावजूद यहां से देश के प्रमुख शहरों के लिए कोई नियमित हवाई सेवा उपलब्ध नहीं है. इससे यहां के लाखों नागरिकों को लगातार असुविधा का सामना करना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि पूर्णिया से दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता जैसे शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू होने से जहां सीमांचल क्षेत्र के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा, वहीं इससे व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा और पर्यटन जैसी गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. यह क्षेत्र वर्षों से उपेक्षित रहा है और अब इसके विकास की गति को तेज करने के लिए हवाई संपर्क को सशक्त बनाना अत्यंत आवश्यक है. सांसद पप्पू यादव ने मंत्री से सकारात्मक निर्णय की उम्मीद जताते हुए कहा कि यह केवल एक हवाई मार्ग की मांग नहीं, बल्कि सीमांचल के करोड़ों लोगों के जीवन से जुड़ा सवाल है, जिन्हें दशकों से उचित संपर्क सुविधा नहीं मिली. उन्होंने विश्वास जताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय शीघ्र इस पर संवेदनशीलता और तत्परता से निर्णय लेगा. यह जानकारी सांसद प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी राजेश यादव ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel