13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद ने की गडकरी से मुलाकात, सीमांचल की सड़क नेटवर्क को बेहतर बनाने का किया आग्रह

सड़क नेटवर्क को बेहतर बनाने का किया आग्रह

पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पूर्णिया और सीमांचल क्षेत्र के सड़क नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए चार आग्रह पत्र सौंपे. इन पत्रों में क्षेत्र की कई सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) में शामिल करने का आग्रह किया. सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री से एनएच-31 नवगछिया से नरपतगंज तक जाने वाली स्टेट हाइवे को राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल करने का आग्रह किया. यह सड़क नौगछिया, मोहनपुर, रुपौली, भवानीपुर, धमदाहा, बड़हरा कोठी, जानकीनगर और भरगामा होते हुए नरपतगंज एनएच-57 तक जाती है. इस सड़क को एनएच में शामिल करने से लगभग 5 करोड़ आबादी लाभान्वित होगी. यह क्षेत्र नेपाल, बांग्लादेश और भूटान की सीमा से जुड़ा हुआ है, जिससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने अपने दूसरे पत्र के जरिये कहा कि एनएच-31 कुर्सेला से फारबिसगंज तक जाने वाली स्टेट हाइवे को राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल किया जाए. यह सड़क पोठिया, फलका, मीरगंज, सरसी, रानीगंज होते हुए फारबिसगंज एनएच-57 तक जाती है. इस सड़क को एनएच में शामिल करने से क्षेत्र की लगभग 5 करोड़ आबादी को लाभ मिलेगा और यह आर्थिक विकास में मददगार साबित होगी. उन्होंने अपने तीसरे पत्र में परसरमा से पूर्णिया तक जाने वाली सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह किया. यह सड़क लोकहा, तरावे, सिंहेश्वर, रानीपट्टी, खुर्दा, चकमका, कोहरा होते हुए कृत्यानंदनगर एनएच-107 तक जाती है. इस सड़क को NH में शामिल करने से क्षेत्र की लगभग 5 करोड़ आबादी को लाभ मिलेगा. पूर्णिया सांसद ने अपने चौथे पत्र में दो पीडब्लू डी सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल करने की मांग की.पहली सड़क एनएच-131A बेलोरी से मंझेली, कदवा, बारसोई होते हुए हरिशचंठपुर (पश्चिम बंगाल) तक जाती है. दूसरी सड़क एनएच-107 बनमनखी से चम्पानगर, श्रीनगर, जलालगढ़ होते हुए अमौर तक जाती है। इन सड़कों को एनएच में शामिल करने से बिहार और पश्चिम बंगाल के दर्जनों जिले लाभान्वित होंगे और इस पिछड़े क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी.सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि पूर्णिया और सीमांचल के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुगम यातायात मिले, जिससे क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास तेजी से हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel