पूर्णिया. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुरूवार को रूपौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाढ़ प्रभावित विजय लालगंज, अझरी, जंगल टोला, साधुपुर, टोपडा, सोहरा दिरा मोहनपुर में नाव से हालात का जायजा लिया. इन इलाकों में पानी भरने से ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं राहत और बचाव की आवश्यकता लगातार बनी हुई है. पप्पू यादव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर मौके पर स्थिति का जायजा लिया और लोगों से मुलाकात कर उनकी मदद की. उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की. सांसद ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मदद के प्रयासों को तेज करने पर जोर दिया. पप्पू यादव ने 1000 से अधिक प्रभावित परिवारों को व्यक्तिगत रूप से आर्थिक सहायता प्रदान की. उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के बीच हर संभव मदद पहुंचाना हमारा कर्तव्य है. जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक हम इस सेवा कार्य को जारी रखेंगे.पप्पू यादव ने कहा कि सरकार की ओर से राहत कार्य में उदासीनता और सुस्त रवैये के कारण लोगों में भारी नाराजगी है. उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक कई गाँवों में सरकारी मदद नहीं पहुँची है, जिससे बाढ़ पीड़ित अपने हाल पर खुद निर्भर हैं. उन्होंने सरकार से राहत कार्य को युद्धस्तर पर चलाने का आग्रह किया. मौके पर उनके साथ सांसद प्रतिनिधि अफताब आलम, पूर्व प्रमुख बिहारी यादव, ,मस्त राज जयसवाल , विकास चन्द्र मंडल माले नेता, मुखिया प्रतिनिधि राजेश मंडल, उपसरपंच, हरिकृष्ण यादव, राजकिशोर सिंह, अजय ठाकुर, छोटू यादव, दिनेश शर्मा पूर्व सरपंच, कारी समिति आदि लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

