बैसा. एआइएमआइएम प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने बैसा प्रखंड के खपड़ा पंचायत के मदरसा रहमानिया खपड़ा में मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत एक भवन का शिलान्यास किया. सभा के दौरान विधायक ने कहा कि हमारी विकास के लिए लड़ाई जारी है. सरकार से लड़कर हम विकास का कार्य कर रहे हैं. अभी और कई पंचायतों के मदरसा प्रांगण में भवन का निर्माण होना है. मदरसा का भवन बन जाने से छात्रों को अब पढ़ाई करने में दिक्कत नहीं होगी. अब सभी प्रकार की सुविधा छात्र-छात्रों को मिलेगी. विधायक अख्तरूल ईमान ने कहा कि सरकार मदरसा शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है परंतु सरकार की मंशा को हम कामयाब नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि मुस्लिम एवं दलित के साथ सभी सरकार ने अनदेखी की है. मौके पर एआइएमआइएम प्रखंड अध्यक्ष शाहिद आलम, फरहान यजदानी , प्रखंड सचिव रागिब आसिम, मो जावेद, मो अबसार उर्फ हमराज, मुफ्ती मुतीउर्रहमान , मौलाना मो आरिफ , समाज सेवी मो वसीक, सरपंच मो तौहीद, मो कौनेन , मो रमजान, मीर महजुब आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

