18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व महाभियान को नगर निगम क्षेत्र में सफल बनाना है : महापौर

राजस्व महाभियान को नगर निगम क्षेत्र में सफल बनाना है

राजस्व महाभियान की सफलता को लेकर महापौर की अध्यक्षता में बैठक पूर्णिया. 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलाये जा रहे राजस्व महाभियान को पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में सफल बनाने के उद्देश्य से बुधवार को नगर निगम सभागार में महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बीडीओ, राजस्व अधिकारी, कर संग्रहकर्ता सहित वार्डों के पार्षदगण मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए महापौर विभा कुमारी ने बताया कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलाए जा रहे राजस्व महाभियान को नगर निगम क्षेत्र में हम लोगों को मिलकर सफल बनाना है. उन्होंने कहा कि इस अभियान में जुटे कर्मियों की सहायता हमलोगों को करनी है ताकि नगर निगम के सभी लोगों तक सही कागजात पहुंच पाए. उन्होंने कहा कि बढ़ते जमीन विवाद और रैयतों को जमीन के दस्तावेज सुधारने के लिए दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े इस उद्देश्य से राजस्व विभाग स्वयं लोगों के दरवाजे तक पहुंच रही है, जो हम लोगों के सहयोग के बिना मुश्किल है. कहा कि इस महाअभियान के दौरान राजस्व कर्मी रैयतों के घर-घर जाकर जमीनों में सुधार और उत्तराधिकारी नामांतरण, बंटवारा नामांतरण सहित जमाबंदी से संबंधित आवेदन पत्र व दस्तावेज का वितरण करेंगे. इसमें सभी वार्ड के पार्षदों को अपने-अपने वार्डों में मदद करना है. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेश कुमार केशरी, राजस्व अधिकारी, कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव, वार्ड पार्षद कृष्ण कुमार पासवान, राजीव रंजन सहायक, कल्याणी राय, निर्जला देवी, अर्जुन सिंह, स्वपन घोष, किरण देवी, ममता सिंह, आशा महतो, सुरेश सिंह, समसुन खातुन, फातिमा, अमित कुमार, कुमारी खुशबू, अभिजीत कुमार, प्रीती पांडे, नवल कुमार, राखी कुशवाहा, ऋषभ कुमार, राजी हाशमी, तौकिर रियाज, मुसर्रत जहां, जितनी देवी, सिताब, मुर्शीदा खातुन, मेरी सतीला टोप्पो, लखेंद्र साह, विलास चौधरी, सुनीता मांझी, कमली देवी, राकेश राय, उर्मिला देवी, चांदनी देवी, पूनम देवी, अनिल उरांव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो0 वसीम सहित नगर निगम के सभी कर संग्रहकर्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel