कसबा. बरेटा से 11 युवकों का दल नर्सरी में मजदूरी करने हैदराबाद ट्रेन से जा रहा था. रास्ते में महाराष्ट्र के एक स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान बरेटा गांव के बरकु किस्कू के 38 वर्षीय पुत्र राजन किस्कू के रूप में हुई है. मौत की खबर घरवालों को मिलने के बाद घर में मातम छा गया है. मृतक की पत्नी रिना सोरेन का रो रोकर बुरा हाल है. घटना के संबंध में मृतक के चाचा रतन किस्कू ने बताया कि गांव के 11 युवकों ने हैदराबाद में नर्सरी में मजदूरी करने 21 जून को कटिहार से ट्रेन पकड़ी थी. आज सुबह फोन आया कि राजन किस्कू चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिर गया और हादसे का शिकार हो गया. इधर घटना की खबर सुन पत्नी रिना सोरेन का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक को दो पुत्री व एक पुत्र है. घर का पूरा खर्च मृतक ही उठाता था. तीनों बच्चे अभी काफी छोटे हैं. अब बच्चों की परवरिश कैसे होगा. इस बात को भी लेकर पत्नी बदहवास है. मृतक के परिजनों से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव व कसबा नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मिट्टू यादव से मांग की है कि शव को घर लाये जाने की व्यवस्था करवायी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है