26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस बार भी नीतीश कुमार को फिर बनायें मुख्यमंत्री : मनीष वर्मा

कसबा नप के वार्ड 13 दोगच्छी में जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो. हसमत राही के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व आम लोगों से जनसंवाद हुआ.

कसबा. कसबा नप के वार्ड 13 दोगच्छी में जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो. हसमत राही के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व आम लोगों से जनसंवाद हुआ. इस मौके पर जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार अच्छे मुख्यमंत्री है. इनके नेतृत्व में बिहार काफी तरक्की कर रहा है. बिहार में अच्छा सुशासन चल रहा है. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले बिहार की क्या स्थिति थी. ये सभी जानते है. उस समय बिहार में रंगदारी व भय का वातावरण था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार पूरी तरह से बदल गया. इस बार भी नीतीश कुमार को पुन: मुख्यमंत्री बनाना है. मंच संचालन करते हुए भाजपा के कसबा नगर महामंत्री सह 20 सूत्री सदस्य अनिल चौरसिया ने कसबा के दोगच्छी पुल की समस्या व कसबा मक्का उत्पादन क्षेत्र होने के नाते हर गांव में मक्का सुखाने हेतु मक्का शेड बनवाये जाने की मांग जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के पास रखी. कार्यक्रम में जदयू के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह, अमौर के पूर्व विधायक सबा जफर, जदयू के प्रदेश सचिव नीलू सिंह पटेल, डॉ. शाहनवाज रिजवी, शंकर कुशवाहा, मुखिया रतेश आनंद, नासिर आजाद, टूनटून आलम, कयूम जफर, गणेश मंडल, नजीरूद्दीन अंसारी, रोहित चौरसिया, मोहम्मद महमूद आलम, शाहीन प्रवेज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel