37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Elections: पूर्णिया से पप्पू यादव ने दाखिल किया नामांकन, त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

Lok Sabha Elections: कांग्रेस के बागी उम्मीदवार पप्पू यादव ने पूर्णिया संसदीय सीट से नामांकन कर दिया है. महागठबंधन में कांग्रेस को यह सीट नहीं मिलने से नाराज पप्पू यादव ने बगावत करके इस सीट पर अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है.

Lok Sabha Elections: पूर्णिया. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन कांग्रेस के बागी नेता पप्पू यादव पूर्णिया संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नॉमिनेशन कर दिया है. वे सुबह 11:15 बजे पर्चा दाखिल करने पहुंचें. नामांकन से पहले उन्होंने अपने माता-पिता से आशिर्वाद लिया. मोटरसाइकिल से नामांकन करने पहुंचे पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूर्णिया की जनता का आदेश है कि वो यहां से चुनाव लड़ें. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो से बीमा भारती को मधेपुरा भेजने का आग्रह किया गया, लेकिन वो तैयार नहीं हुए.

समर्थकों के साथ पहुंचे टाउन हॉल

वे करीब 10:45 में टाउन हॉल से समाहरणालय नॉमिनेशन के लिए निकलें. समर्थकों के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वे करीब सवा ग्यारह बजे नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचें. नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद समर्थकों के हुजूम के साथ पप्पू यादव वापस टाउन हॉल पहुंचें. कहा जा रहा है कि यहां नॉमिनेशन में पहुंचे समर्थकों के बीच संबोधन के साथ ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

पूर्णिया में मुकाबला हुआ बेहद दिलचस्प

पप्पू यादव के नॉमिनेशन से पूर्णिया में मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. पप्पू यादव के नामांकन से पूर्णिया में मुकाबला त्रिकोणीय हो गई है. लेकिन, इनके मैदान में आने से सबसे अधिक चिंता का सबब बीमा भारती के लिए हो गया है. इसकी एक मात्र वजह है कि पप्पू उनके गठबंधन के साथी हैं. ऐसे में यदि समर्थकों का बिखराव होगा तो कहीं न कहीं दोनों कैंडिडेट को कुछ न कुछ तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. उसमें भी सबसे अधिक समस्या कांग्रेस के समर्थकों की बढ़ने वाली है कि वो अपना समर्थन किसे दें.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

बीमा भारती पहले कर चुकी है नामांकन

मंगलवार को राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने पर्चा दाखिल किया. अपने प्रत्याशी के लिए वोटिंग की अपील करने तेजस्वी यादव पूर्णिया पहुंचे. जहां, रंगभूमि मैदान स्थित सभा स्थल से हुंकार भरा. जबकि, इसी सीट से चुनाव लड़ने को लेकर 20 मार्च को अपनी पार्टी जाप का कांग्रेस में विलय कर पप्पू यादव ने सभी को चौंकाया था. उसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस की पारंपरिक सीट रही पूर्णिया लोकसभा सीट इस बार भी कांग्रेस के खाते में जाएगी. इसके बाद पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस से अपनी दावेदारी पेश कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें