भवानीपुर. भवानीपुर थाना क्षेत्र के सोनदीप मिलिक पंचायत के ओरिया चाप नहर निवासी शराब माफिया राजीव साह उर्फ राजू कुमार को भवानीपुर थाना कांड संख्या 147/25 में बीते रविवार को भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी. 22 जून 2025 को शराब माफिया राजीव साह के घर में विदेशी शराब मिली थी लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी को गुप्त सूचना मिली कि राजीव कुमार अभी घर पर ही है. थानाध्यक्ष अपने सहयोगी पुअनि विकास कुमार कांड के अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार दलबल के साथ छापामारी कर घर से गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के अनुसार, आधा दर्जन से अधिक शराब तस्करी को लेकर राजीव साह पर मामला दर्ज है. नौ फरवरी 2024 को राजीव साह के हाइवा एआर15 ए शून्य 133 पर 480 लीटर विदेशी शराब जब्त हुई थी. राजीव साह एवं हाइवा के चालक पर विदेशी शराब बेचने के मामला तत्कालीन थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने मामला दर्ज किया. मामले के अनुसंधान की जिम्मेवारी अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार लाल को दी. श्री लाल ने राजीव साह को किया. शराब माफिया मूलत: धमदाहा थाना क्षेत्र के इटहरी पंचायत के प्रियंकर गांव का निवासी है. धमदाहा थाना कांड संख्या 8/24 का मामला दर्ज है. राजीव साह के विरुद्ध रुपौली थाना, बलिया थाना ,डगरुआ थाना एवं बायसी थाना में भी शराब तस्करी का मामला दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

