25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ मंत्री लेशी ने बांटी अपने जन्मदिन की खुशियां

वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ अपने जन्म दिन की खुशियां बांटी

Audio Book

ऑडियो सुनें

पूर्णिया. बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता मामले की मंत्री लेशी सिंह ने स्थानीय पोलिटेक्निक के निकट स्थित वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ अपने जन्म दिन की खुशियां बांटी. श्रीमती सिंह ने वहां रह रहे बुजुर्ग लोगों को ठंड से बचाव के लिए ऊनी वस्त्र भेंट किए और फल व बिस्किट्स भी दिए. उन्होंने करीब एक सौ लोगों को उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया. बुजुर्ग भी अपने बीच बिहार सरकार की मंत्री के साथ ख़ुशी के इस मौके पर उपहार पाकर प्रसन्न हुए और उन्हें दिल से आशीर्वाद भी दिया. इस मौके पर मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि आज हमारी पार्टी से जुड़े सदस्यों और शुभचिंतकों ने इस तरह का आयोजन कर मुझे सरप्राइज दिया है. यहां के अलावा लोगों ने विभिन्न स्थानों पर अनेक तरह के आयोजनों की व्यवस्था की है. मुझे भी यहां आकर इन सभी बुजुर्गों के बीच अपना जन्मदिन मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. सचमुच मुझे बेहद खुशी हो रही है इनका आशीर्वाद पाकर. सभी सदस्यों कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि गरीब लोगों में हरि (देवता) का वास होता है आज बहुत ही सुकून हो रहा है इनके बीच खुद को पाकर. मैं खुश हूं कि हमारे तमाम समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गरीब गुरुवों के बीच अनेक तरह के आयोजन का प्रयास किया. उन्होंने कबके प्रति आभार जताया. इस मौके पर वृद्धाश्रम में उन्होंने पौधरोपण भी किया.

विकास दिवस के रुप में मना जन्मदिन

मंत्री श्रीमती सिंह के जन्मदिन को जदयू के साथियों ने विकास दिवस के रुप में मनाया. इस दौरान धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में दलित आदिवासी समाज के बीच उत्साहपूर्वक जन्मोत्सव मनाया. इस दौरान जदयू के सदस्यों द्वारा अपनी ओर से कंबल का भी वितरण किया गया जबकि प्रत्येक पंचायत में दलित आदिवासियों के हाथों केक काटकर खुशी मनायी गई. इस अवसर श्रीमती सिंह को बधाई दी गई और गरीबों के बीच फल व मिठाई का वितरण किया गया. जदयू के सदस्यों की ओर से इस दौरान कई पंचायतों में वृक्षारोपण के साथ-साथ दिव्यांगजनों के सम्मान का कार्यक्रम भीआयोजित किया गया.

फोटो. 5 पूर्णिया 10-बुजुर्गों को ऊनी वस्त्र भेंट करतीं मंत्री लेशी सिंह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel