पूर्णिया. चोरों ने शिक्षक दंपती के बंद घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर व नकद समेत 4.28 लाख मूल्य के संपत्ति की चोरी कर ली. घटना रविवार की देर रात को सदर थाना क्षेत्र के रामबाग के खैरूगंज स्थित सरना चौक के पास हुई. पीड़ित गृहस्वामी सह शिक्षक दंपती सरना चौक निवासी सुनील कुमार और मंजूषा कुमारी बताया गया है. दोनों पूर्णिया में ही सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं. सूचना के बाद सदर थाना की पुलिस पहुंचकर चोरी का जायजा लिया. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकाला जा रहा है. इस संबंध में गृहस्वामी द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है. शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 9 बजे अपने पड़ोसियों को बताकर परिवार के साथ जानकीनगर स्थित अपने पैतृक गांव चांदपुर भंगहा गये हुए थे. रविवार की सुबह उन्हें पड़ोसियों ने फोन कर घर का मुख्य दरवाजा खुले होने की जानकारी दी. इसके बाद वे सभी सदस्यों के साथ घर पहुंचे. यहां मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पाया. घर के अंदर प्रवेश करने पर कमरे का ताला टूटा था, जहां सारा सामान बिखरा पड़ा था. अलमीरे का लॉक टूटा था. लॉकर में रखे 4 लाख के सोने चांदी के जेवर और 28 हजार रुपये नकद गायब थे. उन्होंने बताया कि अन्य कमरे में सामान जस के तस देखा गया. इससे स्पष्ट है कि चोरी की इस घटना को उनके इलाके के चोरों ने अंजाम दिया है, जिसे उनके घर के कमरों की पूरी जानकारी थी. उन्होंने बताया कि इस इलाके में नशेड़ियों की काफी संख्या है, जो नशा के लिए चोरी करते रहते हैं. पुलिस की रात्रि गश्ती भी इस ओर नहीं होती है. फोटो. 24 पूर्णिया 17- घर के अंदर बिखरा पड़ा सामान.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

