केनगर. रविवार को संध्या गश्ती के दौरान केनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर चूनापुर पुल के पास हथियार लहराने वाले एक युवक को एक देसी कट्टा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि सूचना मिली थी कि चूनापुर पुल के पास एक युवक आने जाने वाले लोगों को हथियार का भय दिखा कर प्रताड़ित कर रहा है. सूचना के सत्यापन को लेकर संध्या गश्ती दल को चूनापुर पुल के समीप भेजा गया. पाया गया कि जिले के केहाट थाना अंतर्गत नगर निगम पूर्णिया के वार्ड 14 स्थित थाना चौक हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी 19 वर्षीय मो तोफिक देसी कट्टा लहरा रहा है. उसे एक देसी कट्टा एवं एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार युवक ने पूर्व में भी कई आपराधिक घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. जिसे आवश्यक कार्रवाई करने के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

