पूर्णिया. शहर के चित्रवाणी रोड में मंगलवार को एचडीएफसी बैंक का उद्घाटन किया गया. यह एचडीएफसी बैंक शाखा नंबर -2 के नाम से जाना जाएगा. यह बैंक अति अत्याधुनिक सेवाओं तथा एटीएम से लैस है. एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक सौरव सिन्हा ने बताया कि हमें अपनी पूर्णिया 2 शाखा के उद्घाटन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. शाखा का उद्घाटन पूर्णिया के नगर आयुक्त कुमार मंगलम, क्लस्टर हेड मंजीत झा और शाखा प्रबंधक सौरव सिन्हा के साथ किया गया. यह शाखा चित्रवाणी रोड भट्ठा बाजार में होने से शहरवासियों को बहुत लाभ होगा. इस खास मौके पर एचडीएफसी बैंक के कई अधिकारी एवं कई बैंक कर्मी उपस्थित थे. इससे पहले बैंक में पूजा अर्चना की गयी. इसके बाद फीता काटकर नगर निगम के आयुक्त द्वारा उद्घाटन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

