धमदाहा. धमदाहा प्रखंड के कुकरौन नंबर-1 गांव की रहने वाली स्वतंत्रता सेनानी उपेंद्र मिश्र नलिन की पोती गुड़िया झा ने पटना में आयोजित 11वां ग्लैम मिसेज बिहार प्रतियोगिता में आयरन लेडी का खिताब जीतकर जिले का नाम रौशन किया है. गुड़िया झाअमित रंजन की पत्नी हैं. एक गृहिणी होने के साथ-साथ समाजसेवा में भी सक्रिय हैं. वे पिछले डेढ़ साल से स्लम और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर रही हैं और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में निरंतर योगदान देती रही हैं.गुड़िया झा का परिवार स्वतंत्रता संग्राम की गौरवशाली विरासत से जुड़ा हुआ है. सम्मान प्राप्त करने के बाद भावुक गुड़िया झा ने कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि हर उस महिला की है जो परिवार की जिम्मेदारियों के साथ समाज में बदलाव लाने का कार्य कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

