22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धावा दल ने जलालगढ़ से दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

जलालगढ़

पूर्णिया. जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में गठित धावादल द्वारा बाल श्रमिकों की मुक्ति के लिए जलालगढ़ प्रखंड में सघन अभियान चलाया गया. गठित टीम में शामिल नीतु कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, जलालगढ़, अमन प्रकाश, श्र.प्र.प., पूर्णियों पूर्व, शुभम प्रियदर्शी, श्र.प्र.पदा., कसबा एवं अन्य सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि मो. सज्जाद, ””बचपन बचाओ, प्रयास जैक सोसाईटी के प्रतिनिधि शेखर तिर्की एवं पुलिस बल के संयुक्त टीम द्वारा मेसर्स मिठाई दूकान के नियोजक प्रकाश विश्वास एवं मेसर्स रूस्तम मिस्त्री के नियोजक मो. अफजाल जलालगढ़ मार्केट में कार्यरत 02 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया. दोनों बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर दिया गया है. अब दोषी नियोजकों के विरूद्ध बाल श्रमिक एवं किशोर (प्रतिषेध एवं विनियमन), 1986 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज करते हुए नियोजकों पर प्रति बाल श्रमिक 20,000 से 50,000 (बीस हजार से पचास हजार तक) का जुर्माना की वसूली की जाएगी. साथ ही बाल श्रमिकों के पुर्नवासन से संबंधित खाता (बाल श्रमिक पुर्नवास-सह-कल्याण कोष) में प्रति विमुक्त बाल श्रमिक रू० 20,000 जमा करने का निदेश नियोजक को नोटिस के माध्यम से दिया जाएगा. उक्त राशि जमा नहीं करने पर नियोजकों पर अलग से निलाम वाद दायर किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें