प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल पुलिस ने स्मैक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 213 ग्राम स्मैक के साथ अररिया के चार तस्कर को गिरफ्तार किया है . प्रेस कांफ्रेंस में सदर एसडीपीओ कौशल किशोर कमल ने बताया कि सोमवार को मुफस्सिल थाना संध्या गश्ती पदाधिकारी के द्वारा न एनएच 131 ए पनोरमा के पास गुदरी टोला जानेवाले रास्ते के सामने, बेलौरी से पूर्णिया जीरोमाइल की ओर जानेवाले वाहनों की जांच की जा रही थी. वाहन जांच के क्रम में एक कार से 213 ग्राम स्मैक के साथ चालक एवं सवार अन्य तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये अभियुक्तों में अब्दुल बासीत, उम्र 23 वर्ष, साकिन महसेली, गितवास, थाना बौसी रानीगंज, जिला अररिया , रवि मल्लिक, उम्र 24 वर्ष, साकिन अररिया, थाना अररिया सदर, जिला अररिया, महताब आलम उम्र 27 वर्ष साकिन रूपौली, थाना अररिया आरएस जिला अररिया एवं शहनवाज अंसारी उम्र 23 वर्ष साकिन रजौखर बाजार, थाना अररिया आरएस जिला अररिया निवासी बताये गये. पकड़े गये तस्करों से चार मोबाइल, नकद 3,000 रुपये भी बरामद किया गया. चारों गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इस संपूर्ण कार्रवाई में मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही है. फोटो. 27 पूर्णिया 6- गिरफ्तार तस्कर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है