पूर्णिया. सरसी थानान्तर्गत लिबरी पुल के पास वाहन जांच में दो कार से 178.5 लीटर विदेशी शराब के साथ मधेपुरा जिला के चार तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इससे पहले पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शराब तस्कर शराब लेकर पूर्णिया से सरसी आनेवाले हैं. उक्त सूचना के आलोक में आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में लिबरी पुल सरसी के पास वाहन जांच के क्रम में चार शराब तस्कर दीपक कुमार साकिन दुर्गापुर इंसानबसा, वार्ड नं 12 , अमित कुमार साकिन दुर्गापुर इंसानबसा, वार्ड नं 01, दोनों थाना पुरैनी, जिला मधेपुरा , रविन्द्र मेहता साकिन गणेशपुर, वार्ड नं 12, महेश कुमार साकिन पुरैनी बाजार, वार्ड नं 09, दोनों थाना पुरैनी, जिला मधेपुरा को कुल 178.5 लीटर विदेशी शराब, दो कार एवं 04 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों द्वारा शराब तस्करी में संलिप्त अन्य सदस्यों का खुलासा किया गया है जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है. छापामारी दल में मनीष चन्द्र यादव थानाध्यक्ष, सरसी थाना ,पुअनि आयुष राज, अपर थानाध्यक्ष, सरसी थाना ,जिला आसूचना इकाई, पूर्णिया, पुअनि राजकुमार ठाकुर, सरसी थाना , सअनि उदय शर्मा, सरसी थाना , सिपाही मो.सादिक हुसैन सरसी थाना रिर्जव गार्ड , सिपाही मिली कुमारी, सरसी थाना रिर्जव गार्ड , गृहरक्षक दिनेश पासवान, गृहरक्षक गोपाल मेहता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है