धमदाहा. जदयू के प्रदेश मीडिया सेल अध्यक्ष मनीष मंडल ने पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा पर जमकर हमला बोला. श्री मंडल ने कहा कि पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा हैं. धमदाहा जदयू अध्यक्ष शंभु जयसवाल के आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि बिहार के कुशवाहा समाज का अपमान किया है. श्री मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए का साथ छोड़कर लालू यादव की गोद में जाकर बैठ गये हैं, जो उनके लिए शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा को लेसी सिंह का आभारी होना चाहिए, जिन्होंने उन्हें कई बार टिकट दिलाने में मदद की, लेकिन आज वे उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. श्री मंडल ने दावा किया कि धमदाहा की जनता इस बार उन्हें सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा की अवसरवादी राजनीति अब नहीं चलेगी. जदयू नेता शंभु जयसवाल ने भी कहा कि पूर्व सांसद की राजनीति अब खत्म हो गयी है. इस मौके पर प्रशांत झा, अरविंद कुमार मेहता और छोटी राय समेत कई जदयू नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

