25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया में 13 केंद्र पर साढ़े पांच हजार परीक्षार्थी देंगे बीएड प्रवेश परीक्षा

आज केंद्रों का मुआयना करेंगे नोडल विवि के पदाधिकारी

– 28 मई को परीक्षा को लेकर आज केंद्रों का मुआयना करेंगे नोडल विवि के पदाधिकारी पूर्णिया. आगामी 28 मई को पूर्णिया के 13 केंद्रों पर बीएड की प्रवेश परीक्षा होगी. इस परीक्षा में करीब साढ़ 5 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इसे लेकर पूर्णिया विवि के नोडल पदाधिकारी डॉ. नवनीत कुमार आवश्यक तैयारी में जुटे हैं. वहीं नोडल विवि एलएनएमयू के पदाधिकारी भी रविवार को पूर्णिया पहुंच गये. सोमवार को ये पदाधिकारी विभिन्न केंद्रों पर जाकर सुविधाओं की जांच करेंगे. इस संबंध में विवि नोडल पदाधिकारी डा. नवनीत कुमार ने बताया कि पूर्णिया में 13 केंद्रों पर बीएड की प्रवेश परीक्षा होगी. इन केंद्रों में बीएमटी लॉ कॉलेज, एमआइटी रामबाग, एन डी कॉलेज, सेंट पीटर इंग्लिश मीडियम, गर्वनमेंट गर्ल्स हाईस्कूल, एसएनएसवाइ डिग्री कॉलेज, पूर्णिया महिला महाविद्यालय,पूर्णिया कॉलेज, बीबीएम उमावि, जिला स्कूल, मिल्लिया पॉलीटेक्निक,ब्राइट कॅरियर व बिजेन्द्र पब्लिक स्कूल शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नोडल विवि के पदाधिकारी आज विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे और वहां की व्यवस्था का मुआयना करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel