– राजद के सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम को जोकीहाट विधायक ने किया संबोधित प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड स्थित विरेन्द्र यादव के आवास परिसर में शुक्रवार को राजद का सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम प्रखंड राजद अध्यक्ष कमल यादव की अध्यक्षता में हुआ. कार्यक्रम में जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने कहा कि बिहारियों को काम के अभाव में मजदूरी करने के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करना पड़ रहा है. बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क पुल-पुलिया, विद्युत, नल जल, रोजगार, नौकरी जैसी मूलभूत समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव काफी सूझबूझ के साथ काम कर रहे हैं. 17 महीने के कार्यकाल में पांच लाख युवाओं को नौकरी देकर रिकॉर्ड बनाया है. राजद की बिहार में सरकार बनती है तो सस्ते दामों पर गैस सिलेंडर, दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त, पच्चीस सौ रुपए प्रत्येक माह गरीब के खाते में, पेंशन योजना में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि राजद समाजवादियों की पार्टी है. किसी धर्म, जाति या किसी एक व्यक्ति की पार्टी नहीं है. कार्यक्रम में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए छह महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई. आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए एकजुटता पर जोर दिया. इस कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य कारी सोहेब ,जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास, रामकृष्ण मंडल, मोहतसीन अख्तर, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शाहनवाज आलम, मुन्ना यादव, कमल यादव, मिन्नत खान, इकबाल अहमद, मुकर्ररम शम्सी, बमबम यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है