25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवरी गांव में कपड़ा दुकान में आग लगने से आठ लाख की क्षति

बीकोठी

प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड के भतसारा पंचायत के वार्ड संख्या 2 देवरी गांव स्थित एक कपड़ा दुकान में सोमवार रात्रि लगभग 10 बजे आग लग जाने से दुकान में रखा लगभग सारा कपड़ा जलकर राख हो गया. आग लगने से लगभग 8 लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. आग लगने के सही कारणों का पता नही चल सका है.स्थानीय लोग दुकान में जलायी गयी अगरबत्ती एवं दीप से आग लगने का अंदेशा जता रहे हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि लगभग 10 बजे बंद दुकान से धुआं उठता देख अगल बगल के लोग सकते में आ गए और बगल में रह रहे दुकानदार संतोष यादव को दुकान से धुआं निकलने की जानकारी दी .जानकारी मिलते ही बदहवास दुकानदार पहुंचे और दुकान को खोल ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गए. ग्रामीणों द्वारा काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन आग पर काबू पाते पाते दुकान में रखा आधा से ज्यादा कपड़ा पूरी तरह जलकर राख हो गया. जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद यादव एवं पंचायत समिति सदस्य बबलू पासवान मौके पर पहुंचे तथा पीड़ित दुकानदार को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel