पूर्णिया पूर्व. रजीगंज पंचायत स्थित दरगाह खेल मैदान में 11वां चैंपियनशिप 15 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन का पहला मैच खेला गया. यह क्रिकेट टूर्नामेंट डीआरजेबीपी आदिवासी नवयुवक छात्र विकास समिति की ओर से आयोजित किया गया है आयोजन के अध्यक्ष रावण उरांव, सचिव विनोद उरांव, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार उरांव, मनीष उरांव विक्रम पन्ना, विंदु कुमार,सनोज उरांव, सुरेन्द्र उरांव, संकुल उरांव, अरविंद उरांव, फेकवा उरांव, हिटलर उरांव, संतलाल उरांव, प्रशांत उरांव आदि जुटे हैं. इसका फाइनल मैच 26 जनवरी को खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मैच रजीगंज और सरदाही के बीच खेला गया. इसमें रजीगंज क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया . 15 ओवर में 6 विकेट खो कर 161 रन बनाये] जबकि जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सरदाही क्रिकेट क्लब 14 ओवर 3 गेंद में मात्र 94 रन ही बना पायी .मैच 67 रन से हार गये. वहीं मौके पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया. इस मौके पर अतिथि के रूप में जिला पार्षद राजीव सिंह, राजेन्द्र उरांव,मनोज मोनू आदि गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

