13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समारोह आयोजित कर प्रधानाध्यापक को दी विदायी

मध्य विद्यालय दमका

पूर्णिया. मध्य विद्यालय दमका के प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र कुमार की सेवानिवृति के मौके पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. विदाई समारोह के अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्रा व शिक्षकों के साथ समस्त ग्रामीणों ने भी अपने उदगार व्यक्त किये. लोगों ने कहा बीपीएससी शिक्षक श्री कुमार शिक्षाविद के साथ साथ बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के सिद्धांत को मानने वाले हैं. अपने इन्हीं आदर्शों पर चलते हुए उन्होंने सभी बच्चों को एक समान शिक्षा प्रदान की. वक्ताओं ने प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र बाबू के कार्यकाल की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला. डगरूआ प्रखंड से आए शिक्षकों ने बताया कि श्री कुमार ने डगरूआ प्रखंड में बीआरपी के पद को भी सुशोभित किया और हमेशा शिक्षकों का दिल जीतने का प्रयास किया. सभी वक्ताओं ने उनके दूसरी पारी में स्वस्थ एवं खुश रहने की कामना की. वहीं कसबा प्रखंड में मध्य विद्यालय लालहरिया के शिव कुमार पासवान भी सेवानिवृत हुए. समारोह में मुख्य अतिथि जिला सचिव सत्येन्द्र कुमार सुमन, राज्य कार्यकारणी सदस्य पोरस यादव, छांगुरी यादव, कुलदीप पासवान, अरुण यादव, नागेश्वर प्रसाद, अरुण यादव, उमेश यादव, नागेंद्र प्रसाद सिंह, अनीता कुमारी, शाहीन, ओमप्रकाश गुप्ता व सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel