प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी प्रखंड में रविवार को जागृति अभियान के तहत बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्याम कुमार यादव ने की. बैठक में कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव उदय झा बाबा ने कहा कि बनमनखी में संगठन विस्तार पर जोरशोर से काम करने की जरूरत है ताकि कांग्रेस बूथ स्तर तक पहुंच सके . बूथ स्तर तक कमेटी का गठन कर आने वाले विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर काम करें . प्रखंड उपाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बनमनखी में कांग्रेस का उम्मीदवार होना चाहिए. बनमनखी विधानसभा पूर्व से कांग्रेसियों का गढ़ रहा है. प्रखंड उपाध्यक्ष शिव शंकर यादव ,कांग्रेस सेवा दल के जिला महासचिव अनिल कुमार यादव ,प्रखंड उपाध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम, महासचिव लड्डू यादव, महासचिव मोहम्मद आसिम प्रखंड सचिव विमल मिश्रा ,निर्मल मिश्र आदि ने विचार व्यक्त किये.कांग्रेस के महिला प्रखंड अध्यक्षा रंजू कुमारी, पंचायत अध्यक्ष नीलम देवी पंचायत अध्यक्ष गीता देवी पूनम देवी, मनोज राय, पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल, संजय मंडल आदि ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है