अमौर. प्रखंड बीआरसी भवन में प्रखंडस्तरीय मासिक गुरु गोष्ठी कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विपिन पासवान की अध्यक्षता में आयोजित गयी. इस गुरू गाेष्ठी में प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया. इस मौके पर बीइओ विपिन पासवान ने कहा कि इस गुरु गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना, शिक्षकों को नवीनतम जानकारी से अवगत कराना और विद्यालयों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करना है. गोष्ठी में उपस्थित विद्यालयों के प्रधानों को बीइओ श्री पासवान ने यू-डायस सत्र 2025-26 में छात्रों के डाटा प्रविष्टि, सभी बच्चे पोशाक में ससमय विद्यालय आएं यह सुनिश्चित कराने, विद्यालय के छात्रों को नियमित रूप से होमवर्क देने एवं उसकी जांच , इको क्लब पर मिशन लाइफ का विद्यालय में गठन एवं उसका पोर्टल पर ऑन बोर्ड करने, प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग का संबंधित विद्यालयों में क्रियान्वयन, विद्यालय चेतना सत्र का समुचित आयोजन करने, विद्यालय में शौचालय का नियमित उपयोग एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने, शौचालय विहीन विद्यालय का डाटा संग्रहित कर कार्यालय को उपलब्ध कराने, सुरक्षित शनिवार एवं बैगलैस डे, पाठ्य पुस्तक वितरण एवं उसके कक्षा में समुचित उपयोग सहित अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी. गोष्ठी में विजय कुमार झा बीआरसी लेखापाल, कामेश्वर विश्वास शिक्षक, मो एहसान प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय ढरिया मोजिब टोल, मोहम्मद उब्बाद आजम प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय सिरटोल, अरशद अमान मध्य विद्यालय अमौर, सुभाष चन्द्र विश्वास मध्य विद्यालय गेरुआ, आसिफ कमर मध्य विद्यालय केमा रहिया, मोहम्मद मसरूर अहमद उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर आदि ने मुख्य रूप से शिरकत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है