जानकीनगर. मधेपुरा से पूर्णिया अपनी बेटी के ससुराल जा रहे एक 85 वर्षीय बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक 85 वर्षीय मृतक बुजुर्ग दीपनारायण ठाकुर ग्राम रेशना थाना पोस्टपार जिला मधेपुरा अपने घर से जानकीनगर के रामपुर तिलक गांव पहुंचे. पैदल रेल पटरी पकड़ कर बनमनखी के झौवाडी गांव अपने बेटी के ससुराल बेटी मिलने जा रहे थे. इसी बीच रामनगर गांव काली मंदिर पुल के नजदीक पूर्णिया कोर्ट से सहरसा जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट से आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. ट्रेन से कटकर मौत होने की खबर परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना राजकीय सहायक रेल थाना बनमनखी o जानकीनगर थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान ने शव को कब्जे में लेकर थाना लाये. जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान ने बताया कि ट्रेन से कटकर एक बुजुर्ग की मौत हो गयी है. परिजनों ने लिखित आवेदन देकर पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

