पूर्णिया. जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने पूर्णिया लाइव क्लासेज में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में जिले के विभिन्न संकायों में जिले में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी है.इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में पूर्णिया जिले से विज्ञान में श्यामा उच्च माध्यमिक विद्यालय भट्टोत्तर बड़हरा कोठी की वर्षा रानी ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में पांचवा तथा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सोनू सौरभ ने 93.60% अंक के साथ जिले द्वितीय स्थान प्राप्त किया. जिला पदाधिकारी ने सभी टॉपर छात्र छात्राओं तथा उनके परिजनों को पूर्णिया लाइव क्लासेज के स्टूडियो में बुलाकर सम्मानित किया. जिला पदाधिकारी ने सभी उपस्थित छात्र छात्राओं से उनकी इस उपलब्धि के अनुभव के बारे में पूछा तथा सभी छात्र छात्राओं के लक्ष्य को लेकर भी जानकारी ली. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें बड़े सपने देखने को कहा. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी छात्र छात्राओं को कहा गया कि अपने जीवन का कैनवास बहुत बड़ा रखिए जिससे इसमें बहुत ही उज्वल और सुनहरे रंगों से भर सफलता की उच्चतम शिखर तक पहुंच सके.छात्र छात्राओं ने डीएम को बताया कि पूर्णिया लाइव क्लासेज से उनको परीक्षा की तैयारी में काफी आसानी हुई. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित छात्र छात्राओं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए पूर्णिया लाइव क्लासेज के सभी शिक्षकों को उनके अथक परिश्रम के लिए धन्यवाद दिया.मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान,पूर्णिया, पूर्णिया लाइव क्लासेज के सभी शिक्षक, सभी टॉपर छात्र छात्रा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

