बैसा. शारदीय नवरात्र की भक्ति लहर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में चरम पर रही. प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सहित विभिन्न दुर्गा स्थानों पर सुबह से ही महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. रौटा सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के पुजारी चन्द्र किशोर उपाध्याय ने बताया कि सप्तमी की पूजा के उपरांत मां का दरबार सुबह से ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. पूरे दिन मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगा रहा. महिलाएं लाल चुनरी और थाली में पूजा सामग्री लेकर माता के दरबार पहुंचीं तो पुरुष श्रद्धालु भी उत्साह के साथ पूजा में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

