18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांव का चौमुखी विकास नीतीश सरकार की योजनाओं का नतीजा : सबा जफर

अमौर

अमौर .अमौर प्रखंड के विष्णुपूर हाट में गुरुवार को जदयू के जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक सबा जफर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में विकास की नई इबारत लिखी है. आज गांव व पंचायत स्तर पर जितना विकास दिख रहा है वह सब नीतीश सरकार की योजनाओं का ही नतीजा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नारा सबका सम्मान, सबका विकास सिर्फ नारा नहीं, बल्कि गांव-गांव में दिखने वाली सच्चाई है. उन्होंने कहा कि हर पंचायत में नल-जल योजना से घर-घर पाइपलाइन के जरिए शुद्ध पेयजल पहुंचा है. हर घर शौचालय बन जाने से स्वच्छता आयी है. हर घर बिजली योजना ने अंधेरे को दूर कर गांवों को रोशन कर दिया है. साथ ही 125 यूनिट बिजली मुफ्त में सरकार दे रही है. गांवों में पक्की सड़कों का जाल बिछ चुका है. पहले जहां बारिश में कीचड़ से लोगों का निकलना मुश्किल होता था वहीं आज सड़क और गली-नाली योजनाओं से हर बस्ती जुड़ चुकी है. पूर्व विधायक सबा जफर ने कहा कि नीतीश सरकार ने महिला स्वयं सहायता समूहों के जरिए हजारों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है और स्वरोजगार के लिए दस हजार रुपए की सहायता राशि ने ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बना दिया है. इसी तरह अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बेटियों और माताओं को सीधा लाभ मिला है, वहीं बुजुर्गों और असहायों को पेंशन राशि बढ़ाकर 1100 सौ रुपए हो जाने से सहारा मिल रहा है. मौके पर पूर्व मुखिया हबीबुर्र रहमान, राजेश साह, रिजवान आलम, मरगूब आलम, नशीम अहमद, तनवीर आलम, शौकत आलम, डा. नेहाल, अजय कुमार झा, सौरभ कुमार मिश्रा, राहुल कुमार मिश्रा, अनिल कुमार विश्वास, अनिरूद्ध विश्वास, पुरुषोत्तम कुमार, आशुतोष कुमार झा, दीपक कुमार, धीरेन्द्र कुमार साह, शंकर साह, अशोक कुमार शर्मा, राज कुमार, विकास शर्मा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel