पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटगामा गांव में एक 70 वर्षीय वृद्ध की सर्पदंश से मौत हो गयी . जानकारी के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के भोगा करियात पंचायत के उपसरपंच अभिनव पोद्दार के 70 वर्षीय पिता रामकिशुन पोद्दार बुधवार की दोपहर घर के पीछे गये थे जहां जहरीले कोबरा ने डंस लिया. इसके बाद इलाज के लिए जीएमसीएच पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. वही घटना पर जिप उपाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह,सासंद निगरानी समिति अध्यक्ष नीतीश कुमार, उपसरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष मदन लाल मंडल, स्थानीय पैक्स अध्यक्ष नौशाद आलम, पंसस अर्जुन कुमार मंडल, सरपंच सोमनाथ पोद्दार आदि उपसरपंच के आवास भटगामा पहुंचकर शोकाकुल परिजन से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

