13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समय पर जमा नहीं हुआ होल्डिंग टैक्स तो देना होगा डेढ़ प्रतिशत पेनाल्टी

हरकत में आया नगर निगम

हरकत में आया नगर निगम, सूचना के बावजूद जमा नहीं करने पर जा रही नोटिस नगर निगम ने बकायेदारों से की अविलंब होल्डिंग टैक्स जमा करने की अपील पूर्णिया. होल्डिंग टैक्स की वसूली मामले में नगर निगम अब सख्ती बरतने के मूड में आ गया है. निगम ने तय कर लिया है कि अब माकूल समय पर होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने पर हर महीने डेढ़ प्रतिशत का अतिरिक्त पेनाल्टी देय होगा. इतना ही नहीं, सूचना के बावजूद एक दशक से भी अधिक दिनों से होल्डिंग टैक्स बकाया रखने वाले लोगों को नोटिस भेजी जा रही है. अगर नोटिस पर भी टैक्स जमा नहीं हो सका तो जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. दरअसल, नगर निगम ने लंबे समय से होल्डिंग टैक्स बकाया रखने वालों को चिह्नित कर लिया है. कोई कार्रवाई करने से पहले नगर निगम ने शहर के बड़े बकायेदारों से अविलंब होल्डिंग टैक्स जमा करने की अपील की है और यह अगाह भी किया है कि होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने पर हर महीने डेढ़ फीसदी अतिरिक्त पेनाल्टी देना होगा जबकि सलाना 18 फीसदी पेनल्टी के साथ कार्रवाई भी होगी. वैसे, निगम की ओर से टैक्स वसूली के लिए एक टीम शहर में निकल गयी है जो वार्ड स्तर पर मुहिम में जुटे हुए हैं. कोशिश यह है कि सहुलियत से होल्डिंग टैक्स की वसूली हो जाए. लक्ष्य के काफी करीब है टैक्स की वसूली गौरतलब है कि राजस्व बढ़ोतरी को लेकर निगम प्रशासन गंभीर हैं. ज्ञात हो कि मार्च क्लोजिंग को लेकर नगर निगम ने कवायद तेज कर दी है. यही वजह है कि पूरी तैयारी के साथ होल्डिंग टैक्स की वसूली की जा रही है. इसी कवायद के कारण निगम वसूली के लक्ष्य के करीब आ गया है. निगम क्षेत्र में निजी कंपनी स्पैरो शॉपटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा होल्डिंग टैक्स वसूला जा रहा है. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर कुंदन कुमार ने बताया कि वर्ष 2024-25 में अब तक करीब चौदह करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स के रूप में वसूला गया है. जबकि करीब 4 करोड़ रुपये ओर वसूला जाना है. वर्तमान समय मे नगर निगम क्षेत्र में करीब 36 हजार लोगों में से लगभग 23 हजार से अधिक लोगों ने होल्डिंग टैक्स जमा किया है. जबकी 13 हजार लोगों ने अब तक होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया है. इन्हीं 13 हजार से अधिक लोगों पर होल्डिंग टैक्स का करीब 4 करोड़ रुपये बकाया है. बकायदारों में सरकारी कार्यालय भी है शामिल बकायदारों में सरकारी कार्यालय से लेकर होटल, बिल्डर, उद्यमी, निजी संस्थान, आवासीय लोग शामिल हैं. ज्ञात हो कि शहरी क्षेत्र में ऐसे सैकड़ों लोग है जो अब तक होल्डिंग टैक्स जमा ही नहीं किया है. निगम ऐसे लोगों को चिह्नित कर रहा है. शहर में ऐसे कई सरकारी कार्यालय है जिन पर डेढ़ करोड़ से अधिक का होल्डिंग टैक्स बकाया है. ऐसे भी कई कार्यालय है जिन पर 1 लाख से अधिक रुपये तक का बकाया है. होल्डिंग टैक्स वसूलने में कार्यरत एजेंसी को 31 मार्च तक 18 करोड़ रुपये वसूलने का लक्ष्य है. एजेंसी अब तक शहर के आधे भागों के लोगों से ही होल्डिंग टैक्स वसूल रही है. अभी करीब 30 हजार लोगों से एजेंसी द्वारा होल्डिंग टैक्स वसूला जाना है. ——————————— कहते हैं अधिकारी नगर निगम क्षेत्र में पूरी तैयारी के साथ होल्डिंग टैक्स वसूला जा रहा है. शहरवासियों को होल्डिंग टैक्स जमा करना अनिवार्य है. जिन लोगों पर वर्षों का होल्डिंग टैक्स बकाया है वे अनिवार्य रूप से जमा कर दे, अन्यथा सूचना देने के बाद जुर्माना सहित कार्रवाई की जाएगी. कुमार मंगलम, नगर आयुक्त पूर्णिया ————————- आंकड़ों पर एक नजर 18 करोड़ रुपये बतौर होल्डिंग टैक्स वसूली का लक्ष्य निर्धारित है 14 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स के रूप में अब तक वसूले गये 04 करोड़ रुपये ओर वसूले जाने के लिए की जा रही है कवायद 36 हजार लोगों में 23 हजार लोगों ने जमा कर दिया है होल्डिंग टैक्स 13 हजार लोगों ने अब तक जमा नहीं किया है अपना होल्डिंग टैक्स

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel