पूर्णिया. शनिवार को समाजसेवी जितेंद्र यादव ने रात्रि वार्ड नंबर 33 चिमनी बाजार में फैजुल गुरबा मदरसा के पास एवं वार्ड नंबर 32 हुसैन चौक पर स्थानीय वार्ड पार्षदों एवं गणमान्य लोगों के साथ मिलकर हाइमास्ट लाइट का उद्धघाटन किया. उद्घाटन के मौके पर समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा कि नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में आवश्यकतानुसार हाईमास्ट लाइट लगाये जा रहे हैं. कई वार्डों में हाईमास्ट लाइट लगाने का काम प्रक्रियाधीन है जबकि जिन वार्डों में लाइट लगाने का कार्य पूरा हो चुका है वहां पर हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया जा रहा है. श्री यादव ने कहा कि आपलोगों के सहयोग से नगर निगम द्वारा लगातार विकासपरक काम किए जा रहे हैं, जो आगे भी जारी रहेगा. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर निगम एवं महापौर विभा कुमारी के द्वारा हमलोगों के क्षेत्र में हाईमास्ट लगाया गया हैं, इससे हम लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. अब हमलोगों को अंधेरे का सामाना नहीं करना पड़ रहा है. साथ ही रात में चोरी-चकारी का भी भय काफी हद तक कम हो जाएगा. मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद मुर्शीदा खातून, मो सिताब, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि वसीम, मदरसा सेक्रेटरी जहांगीर अलम, कमरूल हक, अबू तालहा, नूर इस्लाम, मुरारी झा, ताल्हा सलीम, शफीक आलम, मो. असलम, मौलवी अब्बास , मो. आमिर, सऊद आलम, मो. मनव्वर, मुकेश राय सहित कई स्थानीय एवं गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है