डगरूआ. थानाक्षेत्र के एनएच 31 लसनपुर गांव के समीप बाइक की टक्कर से एक साइकिल सवार युवक की मौत हो गई. .डगरूआ थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक युवक की पहचान डगरूआ थाना क्षेत्र के कन्हरिया वार्ड नंबर 2 निवासी सदीक ऋषि के पुत्र सनोज ऋषि के रूप में की गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया गया है.घटनास्थल से बाइक को जप्त कर थाना लाया गया है.आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक सनोज ऋषि अपने घर कन्हरिया से कसबा थानाक्षेत्र के सबलपुर गांव अपना ससुराल जा रहा था . अचानक रास्ते में यह घटना घटित हुई.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विपरीत दिशा से आ रही बाइक की जोरदार ठोकर से साइकिल सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरा. इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आयी जिसकी वजह से युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची डगरूआ पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई . सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद मृतक युवक के घर कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

