अस्मिता खेलो इंडिया के तहत किया जा रहा आयोजन, तैयारी शुरू
पूर्णिया. अस्मिता खेलो इंडिया महिला रोड साइकिलिंग सिटी लीग प्रतियोगिता की तैयारी पूर्णिया में शुरू हो गयी है. यह प्रतियोगिता आगामी 11 दिसंबर के पूर्वाह्न बेलौरी चौक से मटिया चौक के बीच करायी जायेगी. यह निर्णय पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन की बैठक में लिया गया. जिला स्कूल रोड स्थित एसोसिएशन कार्यालय में संरक्षक एस के सरोज की अध्यक्षता व सचिव विजय शंकर सिंह के नेतृत्व में हुई इस बैठक में सदस्यों ने प्रदेश सचिव के निर्देश के आलोक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया.सचिव विजय शंकर सिंह ने सभी सदस्यों से इस प्रतियोगिता में शामिल रहने व सहयोग करने का निवेदन किया. सदस्यों ने अपनी-अपनी सहमति दी. सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से नये डिजाइन और आकर्षक रंग का ट्रेक शूट व जूता खरीदने पर सहमति दी. इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा 11 एवं 12 दिसंबर को आयोजित राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में शामिल होने का भी निर्णय लिया. कहा गया कि पूर्णिया जिला क्रीड़ा भारती के अधिकारी व सदस्य इस आयोजन को सफल व अभूतपूर्व बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. साइकिलिंग प्रतिभागियों के पंजीकरण की जिम्मेदारी क्रीड़ा भारती के जिम्मे है. इस बैठक में एसोसिएशन के विजय शंकर सिंह, एस के सरोज, पंकज श्रीवास्तव, परिमल सिंह , राजु झा, अमित कुमार , राजीव रंजन, ब्रजेश कुमार भास्कर, सुनिल लोहिया, नन्दकिशोर सिंह, राणा प्रताप सिंह, मुरारी सिंह, आदित्य केजरीवाल, मनोहर कुमार, कृष्ण कुमार , अक्षत कुमार सहित कई अन्य सदस्यों ने भाग लिया. यह जानकारी एसोसिएशन के मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता पवन कुमार पोद्दार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

