16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ से रूपौली प्रखंड की सात पंचायतों में फसल को हुआ नुकसान

बाढ़ग्रस्त इलाकों में युद्ध स्तर पर चलाये जा रहे हैं राहत कार्य

डीएम के निर्देश पर कृषि विभाग ने फसल क्षति का किया आकलन

बाढ़ग्रस्त इलाकों में युद्ध स्तर पर चलाये जा रहे हैं राहत कार्य

पूर्णिया. डीएम अंशुल कुमार के दिशा-निर्देश पर विभागीय अधिकारियों द्वारा लगातार रुपौली अंचल के बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत कार्य चलाये जा रहे हैं. मंगलवार को जिला कृषि पदाधिकारी एवं संयुक्त निदेशक (शष्य) द्वारा संयुक्त रूप से रुपौली प्रखंड की बाढ़ प्रभावित पंचायतों क्रमशः धूसर टीकापट्टी, कोयली सिमरा पश्चिम, कोयली सिमरा पुरव, गोरियर पट्टी श्रीमत्ता का निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के दौरान संबंधित किसानों से विस्तृत चर्चा की गयी. अंचल रुपौली में अभी तक कुल सात पंचायतों में बाढ़ के पानी के वजह से फसल प्रभावित हुआ है. जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों को बताया कि कृषि विभाग के सभी कर्मी एंव पदाधिकारी आपके साथ हैं. विभाग द्वारा प्रभावित फसलों के सर्वे का कार्य किया जा रहा है. वास्तविक क्षति का आंकलन पानी कम होने पर त्वरित किया जाएगा. इसके पश्चात नियमानुकूल अग्रेतर कार्यवाई ससमय की जायेगी. जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को लगातार क्षेत्र में उपस्थित रह कर बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सहायता उपलब्ध कराने का निदेश दिया है.

12 चलंत पशु चिकित्सा शिविर

रुपौली के बाढ़ प्रभावित पंचायतों में 12 चलंत पशु चिकित्सा शिविर लगाकर मवेशियों का इलाज एवं आवश्यक दवाइयं पशुपालकों को उपलब्ध कराया जा रहा है. अभी तक कुल 260 पशुओं का इलाज किया गया है.अंचल अधिकारी रूपौली द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कुल 21 नावों का परिचालन कराया जा रहा है्

दो चलंत स्वास्थ्य केंद्र बनाये गये

कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण धमदाहा के द्वारा रूपौली अंचल के बाढ़ प्रभावित पंचायत के लोगों के लिए कुल चार चलंत शौचालय एवं 14 अस्थायी शौचालय का उपलब्ध कराया गया है.सिविल सर्जन पूर्णिया द्वारा रूपौली अंचल के बाढ़ प्रभावित पंचायतों हेतु कुल 02 चलंत स्वास्थ्य केंद्र बनाये गये हैं. रुपौली रेफरल अस्पताल से बाढ़/आपदा प्रभावित काशीपुर में स्वास्थ्य टीम को नाव से कैंप को रवाना किया गया.

क्षतिग्रस्त रोड को बनाया मोटरेबुल

जिला पदाधिकारी द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों में सड़कों के कटाव पर लगातार निगरानी करने का निर्देश दिया गया है. इसके आलोक में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग धमदाहा द्वारा नदी के पानी में अत्यधिक वृद्धि से रूपौली में दो जगहों पर सड़क क्षतिग्रस्त हुए थे, इसका परिचालन योग्य बना दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel