16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाकपा माले के संगठन को और मजबूत करने पर दिया जोर

भाकपा-माले की स्थापना की 56वीं सालगिरह और कॉमरेड लेनिन के जन्म की 155वीं सालगिरह पर पार्टी की ओर से कार्यक्रम आयोजित किये गये.

भाकपा-माले ने मनायी स्थापना की 56वीं सालगिरह

पूर्णिया. भाकपा-माले की स्थापना की 56वीं सालगिरह और कॉमरेड लेनिन के जन्म की 155वीं सालगिरह पर पार्टी की ओर से कार्यक्रम आयोजित किये गये. कार्यक्रम में भाकपा माले के संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया गया. इस मौके पर भाकपा माले टाउन कमेटी द्वारा पार्टी स्थापना दिवस वली टोला पूर्णिया में मनाया गया. पार्टी नेता इस्लाम उद्दीन ने झंडोत्तोलन किया तथा पार्टी की केंद्रीय कमेटी की ओर से जारी 22 अप्रैल के आह्वान का पाठ किया गया. इस मौके पर इस्लाम उद्दीन ने कहा कि भाजपा के फासीवादी शासन में देश की जनता हर दिन नए हमले का सामना कर रही है. वक्फ संशोधन कानून और यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे कानूनों को पारित करा लिया है, जो सीधे मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाते हैं. नयी कृषि विपणन नीति के नाम पर तीन कृषि कानूनों को फिर से लागू करने की कोशिश की जा रही है. बिहार में 2020 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में हमारी कामयाबी ने पार्टी की राजनीतिक हैसियत को और मजबूत किया है. हमें इस चुनाव में मजबूती से उतरना है ताकि मोदी-शाह-योगी के बुलडोजर को रोका जा सके और जन संघर्षों के इस गढ़ को भाजपा के हाथों में जाने से बचाया जा सके. स्थापना दिवस में संजय चौहान, अविनाश पासवान, यमुना प्रसाद मुर्मू, कयूम खान, छोटा इस्लाम, अनवर अली आदि ने भी अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel