पूर्णिया. जिला पदाधिकारी, पूर्णिया के आदेश के आलोक में बुधवार को राजकीय चिकित्सा विद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच), पूर्णिया के सभागार में संबंधित अधिकारियों द्वारा पोस्टमार्टम मिलान दिवस का आयोजन किया गया. इस मिलान दिवस में प्राचार्य, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, पोस्टमार्टम विभागाध्यक्ष, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, डीएसपी साइबर क्राइम एवं संबंधित थाने के थानाध्यक्षों ने भाग लिया. इस मिलन दिवस में विभिन्न आपदाओं में मृत व्यक्तियों और डीएलएमसी की बैठक में लंबित पोस्टमार्टम रिपोर्ट की सूची संबंधित थानाध्यक्ष द्वारा उपलब्ध करायी गयी. इसके आलोक में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, पूर्णिया द्वारा संबंधित थानाध्यक्षों को लंबित पोस्टमार्टम रिपोर्ट की सूची हस्तगत करायी गयी. उक्त मिलन दिवस में लंबित पोस्टमार्टम रिपोर्ट का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करने का संबंधित अधिकारियों द्वारा सहमति जतायी गयी, ताकि मृतक के पीड़ित परिवारों को अनुग्रह अनुदान की प्रक्रिया में कम से कम समय लगे. सभी लंबित मामलों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट संबंधित थानाध्यक्ष को उपलब्ध करा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

