जिला कांग्रेस के नये अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने संभाला पदभार पूर्णिया. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बदले गये हैं. पार्टी के पुराने साथी बिजेंद्र यादव को जिला अध्यक्ष की नयी जवाबदेही सौंपी गयी है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जिला कमेटी में इस फेरबदल को राजनीतिक पंडित अपने-अपने चश्मे से देख रहे हैं. पहली बार किसी यादव जाति के हाथ में जिला कमेटी की बागडोर थमा कर कांग्रेस नेतृत्व ने न केवल सामाजिक समीकरण को साधने की कोशिश की है बल्कि आसन्न विधानसभा चुनाव की रणनीति को भी साफ कर दिया है. यह इस बात की ओर भी इशारा करता है कि सीमांचल में राजद के कोर वोट बैंक एम और वाई समीकरण के भरोसे पर रहने की बजाय कांग्रेस मुसलमानों के साथ यादवों में अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश कर रही है. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव जो कांग्रेस पार्टी के हिमायती हैं, की सीमांचल में इन दोनों विरादरियों पर अपनी व्यक्तिगत पैठ है. इस लिहाज से भी यह बदलाव मायने रखता है. इस बीच, पार्टी के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने बुधवार को अपना कार्यभार सम्हाल लिया है. पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया. स्वागत समारोह के बाद नवमनोनीत जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,सोनिया गांधी, राहुल गांधी, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लरवारू,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार के साथ-साथ राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन का आभारी हूं कि उन्होने इस पद के लायक उन्हें समझा. उन्होंने कहा की वे पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करेगें. सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं नेताओं को साथ लेकर चलेगें और एक साथ मिलकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेगें. पूर्णिया मे कांग्रेस को नयी ऊंचाइयों पर ले जायेंगे. उन्होंने कहा जिलाध्यक्ष बनते ही गुरुवार को पार्टी के युवा नेता कन्हैया कुमार का कार्यक्रम तय है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वे अभी से लग गये हैं. उम्मीद है कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से सफल होगा. इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष नीरज कुमार छोटू सिंह, आशनारायण चौधरी, दिनकर स्नेही,अल्पसंख्यक प्रवक्ता महरूफ़ हुसैन, प्रदेश प्रवक्ता जयवर्धन सिंह,जवाहर किशोर रिंकू यादव ,अली ख़ान,युवा कॉंग्रेस के जिला अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, मो विक्टर, करण यादव, नीरज निराला, संजीव यादव ,सबाब अनवर,राजेश पासवान ,अर्जुन पासवान, शहीद हुसैन आदि ने नये अध्यक्ष का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है