पूर्णिया. विधायक राजेश कुमार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाये जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. नेताओं ने कहा है कि उनके बनने से कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा हुआ है क्योंकि वह स्वयं विधायक रहते हुए भी एक आम कार्यकर्ता की तरह काम करते हैं और कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हैं. उम्मीद करते हैं कि उनके नेतृत्व में बिहार कांग्रेस में एक नई जान आयेगी. नेताओं ने इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी धन्यवाद के पात्र हैं. वक्तव्य देने वालों में पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज सिंह, वरिष्ठ नेता रंजन सिंह, उपाध्यक्ष आश नारायण चौधरी, मोहम्मद अलीमुद्दीन, मुख्य प्रवक्ता गौतम वर्मा, जयवर्धन सिंह, अखिलेश कुमार, मोहन झा, अफरोज खान, जवाहर किशोर, मनोज राम आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

