30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया विवि में पैट 2023 के अभ्यर्थी व पदाधिकारी के बीच हुई नोंकझोंक

पैट अभ्यर्थी सह छात्र नेता ने पुलिस को दी लिखित शिकायत

– पैट अभ्यर्थी सह छात्र नेता ने पुलिस को दी लिखित शिकायत – छात्र नेता का आरोप- मेरे साथ हुई बदसलूकी, मोबाइल में पूरी घटना कैद – कुलानुशासक ने कहा- उल्टे छात्र नेता ने ही किया पदाधिकारी से दुर्व्यवहार पूर्णिया. पूर्णिया विवि में मंगलवार को पैट 2023 के अभ्यर्थी और पदाधिकारी के बीच जमकर नोकझोंक हो गयी. यह वाकया उस वक्त हुआ जब उक्त अभ्यर्थी निर्धारित व्यवस्था के तहत कुलपति से मिलने पूर्णिया विवि पहुंचे थे. इस मामले को लेकर पैट अभ्यर्थी सह छात्र नेता राजा कुमार ने पुलिस को लिखित शिकायत की है जिसमें पूर्णिया कॉलेज के एक शिक्षक पर बदसलूकी करने समेत गंभीर आरोप लगाये हैं. वहीं मामले को लेकर कुलानुशासक प्रो. पटवारी यादव ने बताया कि छात्र नेता राजा कुमार ने ही उल्टे पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया है. इधर, पैट अभ्यर्थी राजा कुमार ने बताया कि वह पैट 2023 का अभ्यर्थी है और अन्य कोर्स के छात्रों के मामले को लेकर भी अक्सर विवि प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हैं. बताया कि पैट 2023 के अभ्यर्थी के नाते पुन: मूल्यांकन के बाद जारी परीक्षाफल के आधार पर नामांकन शुरू करने और पीजी फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए एक मौका देने की मांग करने पूर्णिया विवि आये थे. निर्धारित व्यवस्था का पालन करते हुए वे विवि प्रशासन के समक्ष वे उपस्थित हुए. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद पूर्णिया कॉलेज के एक शिक्षक बेवजह उनसे उलझ गये. शिक्षक होने के बाद भी वे इस हद तक आ गये कि उन्होंने मुझे उठा करके तड़ीपार करने की धमकी दे डाली. उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण को उन्होंने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. मामले को लेकर पुलिस को आवेदन दिया हूं. जब पुलिस कहेगी तो मोबाइल के माध्यम से रिकॉर्ड साक्ष्य भी उपलब्ध करा दूंगा ताकि पुलिस को घटना के अनुसंधान में सहूलियत हो सके. उसने आरोप लगाया कि एक आरटीआइ को लेकर पहले से उनके प्रति उक्त पदाधिकारी पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं. गौरतलब है कि पैट अभ्यर्थी राजा कुमार ने पैट 2023 में नामांकन के सवाल पर अन्य अभ्यर्थियों के साथ 24 अप्रैल व 25 अप्रैल को अनशन किया था जिसके बाद ही विवि प्रशासन ने पैट 2023 के दोबारा मूल्यांकन करा मामले का समाधान निकालने की घोषणा की थी. पैट 2023 के निष्पादन में देरी से बढ़ रहा असंतोष पूर्णिया विवि के पैट 2023 मामले के निष्पादन में देरी से पैट अभ्यर्थियों में असंतोष बढ़ता जा रहा है. पैट 2023 के लिए 19 विषयों में 790 अभ्यर्थियों ने अप्लाइ किया था. पैट 2023 की लिखित परीक्षा 27 अक्टूबर 2024 को हुई थी. लिखित परीक्षा में 545 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. लिखित परीक्षा में 268 अभ्यर्थी पास हुए थे. फरवरी में पूर्णिया विवि ने इंटरव्यू आयोजित कराया था. बीते 11 मार्च को पूर्णिया विवि ने पैट 2023 का परीक्षाफल जारी किया था. हालांकि पुन: मूल्यांकन कर 11 मार्च के परीक्षाफल को दो महीने बाद संशोधित किया गया. इससे पूर्व की स्थिति में बदलाव आ गया है जिससे मसला सुलझने की बजाय उलझ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel