पूर्णिया. भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता तिथि 01.जुलाई के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) 2025 के निमित्त पूर्णिया के आयुक्त राजेश कुमार पूर्णिया जिला के लिए निर्वाचक सूची का निर्वाचक सूची प्रेक्षक नियुक्त किया है. विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में निर्वाचक सूची प्रेक्षक के भ्रमण के संबंध में विधान सभावार कार्यक्रम निर्धारित है. 16.अगस्त को 56-अमौर एवं 57-बायसी में उनका भ्रमण था. अपरिहार्य कारणवश भ्रमण की तिथि स्थगित की गयी है. पुर्ननिर्धारित तिथि शीघ्र निर्धारित की जायेगी.आयुक्त की अध्यक्षता में 21 अगस्त 2025 को समाहरणालय सभागार में सांसद, विधायक एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ बैठक की तिथि निर्धारित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

