अमौर. अमौर प्रखंड के विष्णुपुर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया . कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए प्रखंड समन्वयक दिलीप कुमार ने बताया कि पंचायत के सभी वार्डो, चौक-चौराहों, हाट बाजार एवं देव स्थलों पर साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है .सफाई की तस्वीरें स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर अपलोड की जा रही है. कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत के नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने और अपने आस-पास के वातावरण को साफ रखने के लिए प्रेरित करना है. कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता पर्यवेक्षक पुरूषोत्तम कुमार ने ग्रामीणों को स्वच्छता बनाये रखने की शपथ दिलायी. पर्यवेक्षक ने कहा कि स्वच्छता केवल जिम्मेदारी नहीं बल्कि सभी का कर्तव्य है. मौके पर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि विवेकानंद झा ने कहा कि बरसात के बाद गांवों में गंदगी से बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखें. उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

