16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर निगम क्षेत्र में चलाया जा रहा विशेष स्वच्छता अभियान

नगर निगम क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. 25 अप्रैल तक चलनेवाले इस अभियान के तहत नगर निगम क्षेत्र में युद्ध स्तर पर साफ-सफाई की जा रही है.

पूर्णिया. नगर निगम क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. 25 अप्रैल तक चलनेवाले इस अभियान के तहत नगर निगम क्षेत्र में युद्ध स्तर पर साफ-सफाई की जा रही है. शहर के प्रमुख स्थलों का निरीक्षण कर गंदगी हटाने, नाले की समय से सफाई करने के साथ नियमित चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. यह अभियान पीएम मोदी के मधुबनी में आगमन को लेकर किया जा रहा है. विशेष स्वच्छता अभियान की रोजाना मॉनीटरिंग स्वच्छता पदादिकारी अंकिता भारद्वाज कर रही हैं. शहर की सड़क पर एवं उसके किनारे कहीं भी कचरा की नियमित सफाई की जा रही है. अभियान के तहत प्रतिदिन सफाई कर्मी द्वारा सड़क पर झाड़ू लगाया जा रहा है. शहर में बने सभी सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों की सफाई की जा रही है. इसके अलावा स्वच्छता से संबंधित पोस्टर एवं बैनर के जरिये लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. नगर निगम के स्वयं सहायता समूह की महिलायें एवं सफाई कर्मियों की टीम शहर के मुख्य चौक चौराहों से लेकर गली-मोहल्ले में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. यह अभियान नगर निगम के सभी वार्डों में जारी है. वहीं इस विशेष अभियान के तहत श्रमदान के लिए भी निगम प्रशासन आमंत्रित कर रहा है. विशेष अभियान कार्य में लगे सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा. अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निगम की ओर से एक व्यापक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गयी है. इसमें कचरा निस्तारण, ब्लैक स्पॉट की सफाई, नाले की नियमित सफाई और संक्रमण रोकने के लिए चूना-ब्लीचिंग छिड़काव जैसी गतिविधियों को प्राथमिकता दी जा रही है.

कुमार मंगलम, नगर आयुक्त, पूर्णिया नगर निगम B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel