भवानीपुर. रूपौली विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति बनाए रखने को लेकर भवानीपुर पुलिस ने भवानीपुर थाना क्षेत्र के तीन व्यक्ति पर सीसीए की कार्रवाई की है. तीनों व्यक्ति को दूसरे थाना में प्रत्येक दिन हाजिरी लगाने का निर्देश दिया गया है. नगर पंचायत भवानीपुर के भवन देवी टोला निवासी पंकज चौधरी को केनगर थाना, भवानीपुर सुदामा नगर निवासी पंकज कुमार उर्फ विक्की ,बीकोठी थाना एवं भवानीपुर बाजार निवासी संजय महतो को टीकापट्टी थाना में प्रत्येक दिन हाजिरी लगाना अनिवार्य है . उक्त लोगों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई की गई है. एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया कि उक्त व्यक्ति शराब का कारोबार करते हैं. शराबियों पर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है. चुनाव में शांति व्यवस्था भंग ना हो जिसे लेकर सीसीए लगाया गया है .सीसीए चुनाव सपन्न एवं आचार्य सहिता जब तक समाप्त नहीं होता है नामित थाना में हाजिरी लगाना अनिवार्य होगा. और लोगों पर भी सीसीए एवं 107 की कार्रवाई हो सकती है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

