22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोलीबारी मामले में मरंगा थाना में केस दर्ज, दो पक्ष से 22 नामजद

दो पक्ष से 22 नामजद

पूर्णिया. 15 अगस्त की शाम मरंगा थाना क्षेत्र के नेवालाल चौक स्थित बसंत विहार में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी मामले में सुदीन चौक टीओपी प्रभारी के लिखित बयान पर मरंगा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में दोनों पक्ष से 22 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इस कांड में एक पक्ष के 8 से 10 एवं दूसरे पक्ष के 10 से 15 अज्ञात लोगों को सहयोगी बनाया गया है. मरंगा थाना में दर्ज कांड संख्या 273/25 में एक पक्ष के मरंगा का छोटू यादव उर्फ धनंजय यादव, ललन यादव उर्फ लल्लू यादव, रविन यादव, राकेश यादव उर्फ राका, हिमांशु यादव, शुभम चौधरी, मिथुन यादव, सोनू यादव, रंजीत यादव, प्राइवेट गार्ड श्यामल, मुन्ना महलदार, बॉबी महलदार, नीरज महलदार एवं हर्ष यादव उर्फ छैला के अलावा 8 से 10 अज्ञात शामिल हैं. वहीं दूसरे पक्ष के बीकोठी मोजमपट्टी के चर्चित रहे बूचन यादव का पुत्र साहिल सौरव, बसंत बिहार का छोटू सिंह, अंकुश सिंह, संतोष कुमार मंडल, रोहित सिंह, अमन शर्मा, राजा शर्मा, सौरव सिंह के अलावा 10 से 15 अज्ञात हैं. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गोलीबारी में बसंत विहार का एक 15 वर्षीय लड़का घायल हो गया, जबकि एक महिला भी गोली छू जाने से घायल हो गयी. घटनास्थल से एक खोखा की बरामदगी भी हुई है. इधर दूसरे पक्ष के मरंगा निवासी एवं नामजद आरोपी ललन कुमार यादव की पत्नी शशिकला देवी एवं पहले पक्ष की ओर से बसंत विहार की रहनेवाली रितु कुमारी और साहिल सौरव की पत्नी नीतू कुमारी द्वारा भी मरंगा थाना में आवेदन दिया गया है. गोलीबारी मामले में नामजद हर्ष यादव उर्फ छैला एवं मिथुन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel