11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशाल गनहाउस के लाइसेंस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू : एसपी

एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि गोलियों की हेराफेरी की संलिप्तता मामले में विशाल गन हाउस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

पूर्णिया. एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि गोलियों की हेराफेरी की संलिप्तता मामले में विशाल गन हाउस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए डीएम को पत्र भेजा गया है, जिनके द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में गन हाउस के ऑनर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गोलियों की हेराफेरी मामले की कड़ी को जोड़ते हुए जो मृत व्यक्ति थे, उनके हथियार के लाइसेंस पर गोली उठाया जा रहा था. हाजीपुर में गिरफ्तार हुए सोना बाबू की दी गयी जानकारी के बाद खगड़िया जिले के एक कार्यालय सहायक की संलिप्तता सामने आने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार कार्यालय सहायक गिरफ्तार सोना बाबू को मृत व्यक्ति के हथियार का लाइसेंस देते थे और उस लाइसेंस से गोलियों का उठाव होता था. उन्होंने बताया कि इस मामले में दो नाम और सामने आया है, जिनके लाइसेंस गोलियों का उठाव हुआ था. विशाल गन हाउस में गोलियों के उठाव को लेकर वर्ष 2025 के पंजी का निरीक्षण किया गया था जिनमें गोलियों की बड़े पैमाने पर हेराफेरी का पता चलने पर ऑनर को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि विशाल गन हाउस के जब्त की गयी पंजी की बारीकी से जांच की जा रही है. इसमें काफी लोगों की गोलियों का उठाव किया गया. हाजीपुर में गोलियों के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पूर्णिया के विशाल गन हाउस के संलिप्तता का पता चला. इसमें हाजीपुर में गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जल्द ही रिमांड पर लेकर पूछताछ किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel