बायसी. पूर्णिया प्रमंडल में चार जिला में एफआरएस में बायसी सबसे आगे है. बाल विकास परियोजना पदाधिकार उषा किरण ने बताया कि बायसी में कुल 18051 लाभार्थी हैं, जिनमें 12758 लाभार्थी का एफआरएस हो चुका है .यानी बायसी में कुल 71 प्रतिशत एफआरएस हुआ है. सरकार के निर्देश के अनुसार जिन लाभार्थी का एफआरएस हुआ है उन्हें ही पोषाहार दिया जाए . इस बार जिनका एफआरएस हुआ है उन्हीं को पोषाहार दिया गया है. बायसी में सबसे ज्यादा एफआरएस होने का कारण सीडीपीओ उषा किरण की ओर से प्रत्येक दिन केंद्र में जा जाकर सेविका को प्रोत्साहित करना है. इस बीच सेविका को जो भी परेशानी होती थी , सीडीपीओ द्वारा तुरंत उनका निदान कर दिया जाता था. सीडीपीओ की पहल से आज चार जिला में बायसी सबसे आगे है. आभा आईडी में भी बायसी सबसे आगे है. इसमें महिला पर्यवेक्षिका उषा कुमारी, मोनिका प्रिया, बीणा चौधरी, नेहा कुमारी प्रखंड समन्वयक मोहम्मद आरफीन का भी विशेष योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

