20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

फौजी की ड्रेस में आधी रात सड़क पर खड़ा था बदमाश, असली पुलिस पहुंची तो हो गया खेल!

Bihar Crime: बिहार के पूर्णिया में एक बदमाश फौजी के वेश में आधी रात सुनसान सड़क पर खड़ा था. इसी बीच पुलिस आ गई और अपराधी भागने की कोशिश करने लगा. उसके हाथ पांव फुल गए. पुलिस को जब शक हुआ तो उसकी तलाशी ली गई. जांच में अपराधी के पास से कई हथियार बरामद हुए. पढ़ें पूरी खबर…

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Crime: पूर्णिया में पुलिस ने एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस से बचने के लिये शातिर ने फौजी का वेश भूषा बनाया था. पुलिस ने बदमाश को शक के आधार पर धर दबोचा. बदमाश के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर के सकरा पहाड़पुर के अमरेंद्र यादव उर्फ बदलू के रूप में की गई है.

फौजी का ड्रेस पहने खड़ा था व्यक्ति

घटना की जानकारी देते हुए मरंगा थानाक्षेत्र के एएसआई मनीष कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान मरंगा के एनएच 31 के पास स्थित एमआरएफ टायर शोरूम के पास एक व्यक्ति फौजी की ड्रेस में अकेला खड़ा था. पुलिस ने जब व्यक्ति को देखा तो शक हुआ और बदमाश भी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने खदेड़कर बदमाश को पकड़ा और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान बदमाश के पास से एक देशी कट्टा और एर जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने फिर बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस आगे की जांच में जुटी है.

बिहार से क्राइम की दूसरी खबर पढे़ं

बांका से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां बोरे में पैक जंगल से एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान जिले के बौंसी थानाक्षेत्र के साहू पोखर गांव के रहने वाले भगवान किस्कू के रूप में की गई है. बीते 1 अप्रैल से मृतक लापता बताया जा रहा था. शनिवार की शाम उसका शव जंगल से बरामद किया गया है. मामले में मृतक के दोस्त फंटूश यादव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद शव को गोलठी गांव के पास जंगल में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया था.

ALSO READ: Good News! बिहार की पहली फिल्म सिटी बनकर तैयार, इस फिल्मी की चल रही शूटिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel